बलरामपुर

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम आवास हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश
01-Nov-2025 8:46 PM
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम आवास हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत विजयनगर में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराते हुए मिठाई बांटकर उत्सव का माहौल बनाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए एक ऐतिहासिक योजना है, जिसके माध्यम से लाखों लोगों को पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। ग्राम पंचायत विजयनगर की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि पवन कश्यप, सरपंच मिखायल एक्का, बालमुकुंद यादव, अवास मित्र टी.एस. प्रजापति, दीपक यादव, सचिव सिद्धार्थ संकर हलदार, राजेश्वर महतवार, शिवलाल यादव, मुश्ताक अंसारी, असलम अंसारी, मसीर अंसारी, नवाज अंसारी सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।ग्रामवासियों ने इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया और प्रधानमंत्री आवास योजना को गरीब वर्ग के लिए वरदान बताया।


अन्य पोस्ट