बलरामपुर
राजपुर, 5 नवंबर। जिला कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला बलरामपुर द्वारा जारी आदेश के तहत स्थानांतरण के बाद स्थानांतरित जगह पर उपस्थिति नही किये जाने पर पटवारी पप्पू सोनी को निलंबित कर दिया गया है।निलंबन की अवधि में पटवारी श्री सोनी को मुख्यालय तहसील कार्यालय कुसमी जिला बलरामपुर नियत किया गया है।
बलरामपुर कलेक्टर से जारी आदेश के तहत दिनांक 04/11/2025 क्रमांक / 1161/अ.भू.अ./स्था0/2025 : कार्यालयीन आदेश क्रमांक/1029/भू-अभि./स्था./2025 बलरामपुर, दिनांक 06.10.2025 के द्वारा पप्पू सोनी, पटवारी तहसील राजपुर को तहसील सामरी में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर द्वारा कार्यालयीन आदेश क्रमांक/1366/ का0गो0 / अनु0अधि0/2025 राजपुर, दिनांक 09.10.2025 के द्वारा पप्पू सोनी, पटवारी को भारमुक्त किया गया है, किन्तु आज दिनांक 04.11.2025 तक तहसील सामरी मे अपनी उपस्थिति नही दिये है, जो उच्च अधिकारियों के दिये आदेश / निर्देश की अवहेलना करना प्रदर्शित होता है, उक्त कृत्य छ0ग0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के विपरित होने के फलस्वरूप छ0ग0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) (क) के तहत् पप्पू सोनी, पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। साथ ही निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय कुसमी जिला बलरामपुर-रामानुगंज नियत किया जाता है।
500 बोरी अवैध धान जब्त
बलरामपुर, 5 नवम्बर। विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम कुंदरू एवं मेघुली में अवैध धान पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए 500 बोरी धान जब्त किया गया है।
ग्राम कुंदरू निवासी रामाशंकर यादव के द्वारा अपने घर मे 200 बोरी अवैध धान का भंडारण कर रखा गया था। जिसे राजस्व व मंडी विभाग संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए धान को जप्त कर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार ग्राम मेघुली निवासी आलोक के द्वारा 300 बोरी अवैध धान रखा गया था, जिसे संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया है।


