बलरामपुर

दृष्टिबाधित कोरवा को मंत्री नेताम ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित
04-Nov-2025 10:28 PM
दृष्टिबाधित कोरवा को मंत्री नेताम ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 4 नवंबर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पीएम जनमन आवास लाभार्थी कृष्णा पहाड़ी कोरवा को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान कृष्णा ने राज्य स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुए संवाद का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं वास्तव में उन परिवारों तक पहुंच रही है जिन्हें सबसे अधिक आवष्यकता है।

गौरतलब है कि जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर के निवासी दृष्टिहीन श्री कृष्णा पहाड़ी कोरवा जो लंबे समय तक जर्जर कच्चे घर में जीवन बिता रहे थे, अब उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित जीवन मिला है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत मिला पक्का घर उनके जीवन में नई आशा लेकर आया है। वे कहते हैं कि सरकार ने जो सहारा दिया है, उससे उनका जीवन पहले से बेहतर है। पीएम जनमन योजना ऐसे निम्नवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से ग्रामीण परिवारों को काफी राहत मिली है।


अन्य पोस्ट