बलरामपुर
सरपंच-सचिव पर लाखों गबन का आरोप, पंच सहित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
04-Mar-2021 8:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 मार्च। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत घोरगड़ी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण आज बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव व बलरामपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों के द्वारा बलरामपुर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि उनके पंचायत के शासकीय कार्यों में हेराफेरी करते हुए में लगभग 12 लाख रुपए का गबन किया गया। ग्रामीणों और पंचों के द्वारा गांव के सरपंच, सचिव और उनके सदस्यों पर गबन का आरोप लगाया है ।
इस मामले में अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर ने कहा कि शिकायत आई है। शिकायत के उपरांत हमने जिला पंचायत शाखा को जांच के लिए भेज दिया है,जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


