बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 दिसंबर। पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों में अनुशासन, बेहतर टर्न आउट एवं शारीरिक फिटनेस को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जनरल परेड की समीक्षा स्वयं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) द्वारा की गई।
परेड में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों के अनुशासन, फिटनेस एवं वेशभूषा का गहन निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की पहचान अनुशासन, शारीरिक दक्षता और उत्तम टर्न आउट से होती है, जिसे बनाए रखना सभी के लिए अनिवार्य है।
जनरल परेड में रक्षित निरीक्षक 01, निरीक्षक 01, उप निरीक्षक 03, सहायक उप निरीक्षक 03, प्रधान आरक्षक 09 एवं आरक्षक 35, कुल 52 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान सभी का टर्न आउट एवं वेशभूषा संतोषजनक से उत्तम स्तर की पाई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट टर्न आउट एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले 05 महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा इनाम देकर सम्मानित भी किया गया। जनरल परेड के माध्यम से पुलिस बल में अनुशासन, फिटनेस एवं कार्यकुशलता को और अधिक मजबूत करने का संदेश दिया गया।


