बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 दिसंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर में सोनार समाज के भवन में सोनार समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान गरीब बच्चों के फीस माफ करने वाले शहर के दो निजी स्कूल के प्राचार्य का सम्मान किया गया।
नगर के सोनार समाज के भवन में हर माह को होने वाले बैठक के तहत शुक्रवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य से सेबेस्टियन तिग्गा एवं राजीव गांधी स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र गुप्ता का सम्मान किया गया। इस मासिक बैठक और सम्मान समारोह में सोनार समाज सरगुजा के संभाग प्रभारी रघुनाथ सोनी, संरक्षक शिवराम सोनी, संभागीय अध्यक्ष सुरेश सोनी एवं अंबिकापुर के समाज के जिला अध्यक्ष विनोद सोनी भी पहुंचे हुए थे।
राजपुर सोनार समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह पहले समाज के सदस्य बंधु सोनी के पुत्र प्रदीप सोनी का बीमारी के कारण निधन हो गया था। प्रदीप सोनी के निधन होने के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। प्रदीप सोनी अपने पीछे अपनी पत्नी एवं चार बेटियों को छोडक़र गए थे और उनके ऊपर काफी कर्ज भी चढ़ गया था। प्रदीप सोनी की दो बेटी सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ाई करते हैं एवं एक बेटी राजीव गांधी स्कूल में पढ़ाई करती है। काफी महीनो से इनका फीस नहीं भरा गया था और प्रदीप सोनी के देहांत होने पर उनके पढ़ाई पर भी संकट मंडराने लगा था। समाज ने पहल करते हुए इन बेटियों की फीस माफ करने के लिए दोनों स्कूल के प्राचार्य से बातचीत की जिस पर उन्होंने सराहनीय पहल करते हुए इनका फीस माफ कर दिया और इस सत्र में इन्हें निशुल्क शिक्षा देने हेतु बात कही है।
दोनों संस्थान के इस कार्य की सराहना करते हुए आज समाज के द्वारा इन्हें शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरगुजा संभाग के प्रभारी रघुनाथ सोनी ने कहा कि यह काफी गर्व का विषय है कि राजपुर समाज के लोग समाज को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। वही समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि राजपुर समाज से उन्हें काफी सीख मिलती है और सरगुजा संभाग के अन्य जिलों में भी वह इसे लागू करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
इस दौरान समाज के युवा जिला अध्यक्ष अरुण सोनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राम आशीष सोनी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सोनी, शंभू नारायण सोनी, नरेंद्र सोनी, अनिल सोनी, श्याम बिहारी सोनी, अजय सोनी, रंजीत सोनी, सक्रिय सदस्य संतोष सोनी,सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।


