बलरामपुर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला फूंका
25-Dec-2025 10:52 PM
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 25 दिसंबर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में रामानुजगंज में एक प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान लरंगसाय चौक में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उनका आरोप था कि वहां हिंदू समुदाय के लोगों, धार्मिक स्थलों और संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इन घटनाओं को मानवाधिकार उल्लंघन बताया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जस्सू केसरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं से जुड़ी घटनाएं चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर भारत सरकार को ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह विमल किशोर दुबे सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें आशीष चौबे, सुशील मेहरा, सूरज कश्यप, नेहाल कश्यप, सच्चिन पासवान, रंजन शर्मा, प्रहलाद यादव, आकाश ठाकुर, विकास गुप्ता, आनंद विश्वकर्मा, रौनक गुप्ता, सुमेर सिंह, विशाल राम और सनी दास के नाम शामिल हैं। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।


अन्य पोस्ट