बलरामपुर

राजपुर में विशाल हिंदू सम्मेलन
17-Dec-2025 10:28 PM
राजपुर में विशाल हिंदू सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,17 दिसंबर। नगर के मेला ग्राउंड में बुधवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आस पास क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में जनसमूह उपस्थित हुए।

राजपुर में प्रकाश पेट्रोल पंप के सामने मेला ग्राउंड में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन 17 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बजरंबली, भारत माता एवं राम सीता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर फूल माला अर्पण कर शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभय राम कुंभकार सहित मुख्य अतिथि रमाशंकर पैकरा जिला संघ संचालक मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती कश्यप ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभय राम कुंभकार ने पंच परिवर्तन परिवार प्रबोधन,पर्यावरण, स्वदेशी, सामाजिक समरसता एवं नागरिक कर्तव्य जैसे मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवँ प्रेरणा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भक्ति गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।

हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु हिंदू समाज के द्वारा अपनी संस्कृति धर्म और सामाजिक एकता के प्रतीक इस हिंदू सम्मेलन में भाजपा प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव जिला महामंत्री संजय सिंह जनपद अध्यक्ष विनय भगत नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव अनिल तिवारी बदरू गुप्ता उदय यादव मनोज बंसल उमेश झा सहित गणमान्य नागरिकगण एवँ जनप्रतिनिधिगण तथा आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट