बलरामपुर

जमीन विवाद: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो फैला
16-Dec-2025 9:43 PM
 जमीन विवाद: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो फैला

बलरामपुर, 16 दिसंबर। बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया। ग्राम झारा में दो पक्षों के बीच हुई लाठी-डंडों की झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हुए हैं।

जानकारी अनुसार, सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम झारा में सोमवार को जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पहले पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

सनावल थाना प्रभारी टीआई बृजलाल भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि, इस मामले में पहले पक्ष की ओर से सोमवार शाम को ही सनावल थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, दूसरे पक्ष के घायल उपचार के लिए अंबिकापुर गए थे, जो अब लौट रहे हैं, उनके बयान के आधार पर उनकी ओर से भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। पहले पक्ष के घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया है।

 पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट