बलरामपुर

हिंदू सम्मेलन तैयारी बैठक
16-Dec-2025 9:42 PM
हिंदू सम्मेलन तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 16 दिसंबर। नगर में बुधवार को होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर आयोजन स्थल पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने को लेकर रणनीति तैयार की गई।

राजपुर नगर में प्रकाश पेट्रोल पंप के सामने मेला ग्राउंड में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन  17 दिसंबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति राजपुर द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम बुधवार को लगभग एक बजे प्रारंभ होगी।

कार्यक्रम की शुरुआत राम भजन से की जाएगी। लगभग डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा जिसके बाद प्रेरणा पब्लिक के स्कुली बच्चों द्वारा राम भक्ति की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में बौद्धिक कार्यक्रम किया जाएगा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अभय भईया मुख्य वक्ता होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को नगर के गणमान्य नागरिकों ने अहम बैठक की। बताया गया कि  हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु हिंदू समाज के द्वारा अपनी संस्कृति धर्म और सामाजिक एकता के प्रतीक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम पूर्व गणमान्य नागरिकों के साथ हुई। इस बैठक में कार्यक्रम स्थल तक भीड़ जुटाने के लिए लोगों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। समाज की एकता एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में उठाये गए हिंदू सम्मेलन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट