बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
वाड्रफनगर,13 दिसंबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर अंतर्गत पारिवारिक विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को प्रार्थी विशाल प्रजापति वाड्रफनगर ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने छोटे भाई के किराए के मकान में रुका हुआ था। इसी दौरान मामूली बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर छोटे भाई दीपक प्रजापति (20) ने सब्जी काटने वाले चाकू से विशाल की पीठ पर वार कर दिया।
प्रकरण में चौकी वाड्रफनगर में धारा 296, 115(2), 351(3), 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी दीपक प्रजापति को 12 दिसंबर को उसके घर से हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


