बलरामपुर

राजपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना शुरु
11-Dec-2025 8:49 PM
राजपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के अंतर्गत गत 10 दिसंबर को द्वितीय चरण की बस सेवा का शुभारंभ ग्राम नवकी स्थित पंचायत भवन के सामने मुख्य मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया। ग्रामीण अंचलों में बेहतर आवागमन उपलब्ध कराने तथा दूरस्थ गांवों को मुख्य मार्ग से जोडऩे के उद्देश्य से शुरू की गई यह सेवा ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, जिसके बाद उपस्थित ग्रामीणों में उत्साह और हर्ष की लहर देखी गई।

द्वितीय चरण के तहत बलरामपुर जिले से दो नए रूटों पर बस सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। नई बस प्रतिदिन दो राउंड संचालित करेगी। प्रमुख रूट प्रतापपुर से पटना निर्धारित किया गया है, जो मकनपुर, गोपालपुर, राजपुर, शंकरगढ़, चलगली, महुवाडीह, डीपाडीह होते हुए पुन: पटना तक संचालित होगा। इन मार्गों पर यात्रा करने वाले ग्रामीणों को अब अधिक सुगम, सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा मिल सकेगी। लंबे समय से बेहतर आवागमन की मांग कर रहे ग्रामीणों ने इसे राहत भरा निर्णय बताया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष विनय भगत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ नयन तारा सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सभापति रवि प्रताप मराबी, जनपद सदस्य बसंती कोशिक, सरपंच नवकी मनीषा सिंह, बगाड़ी सरपंच हीरामणी देवी, बीरा राम, महेश सिंह, मुकेश शांडिल्य, बिरेंद्र रवि, जनपद पंचायत सीईओ संजय दुबे, एस डी ओ जानू राम सोनवानी, पंचायत निरीक्षक फूलमोहन राम, श्यामलाल गुप्ता, सचिव देवीदयाल मराबी एवं पवन टोप्पो शामिल रहे।

गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व प्रथम चरण के अंतर्गत राजपुर से नरसिंहपुर मार्ग पर ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई थी, जो परसागुड़ी, चिलमाकला होते हुए नरसिंहपुर तक संचालित हो रही है। द्वितीय चरण की शुरुआत के साथ अब जिले के और अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाज़ार एवं रोजगार संबंधी आवाजाही और आसान हो जाएगी।


अन्य पोस्ट