बलरामपुर
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, चक्काजाम की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,10 दिसंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर शहर में नेशनल हाईवे 343 सडक़ के खराब हालत व उड़ते धूल से लोग बेहद परेशान हैं।
सडक़ निर्माण का टेंडर भी हो चुका है लेकिन काम की गति काफी धीमी है और उसको लेकर लोग बेहद आक्रोशित हैं।
सोमवार को स्थानीय लोगों ने राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में नाराजगी जताई थी और 11 दिसंबर को चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी थी। प्रशासन की टीम में स्थानीय लोगों के आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मंगलवार 9 दिसंबर देर शाम को राजपुर के एसडीएम कार्यालय में निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को बुलाकर चर्चा की और अहम बैठक किया गया।
बैठक में एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान, राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, राजपुर के तहसीलदार कावेरी मुखर्जी निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। लगभग 1 घंटे तक यह बैठक चली इस बैठक में निर्माण कार्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। प्रशासन ने आम लोगों की बात को प्रमुखता से उठाया और कहा कि सभी लोग उड़ते धूल से काफी परेशान हैं और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मामले में निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और उनके सहयोगियों ने कहा कि उनका प्लांट चरगढ़ में स्थापित हो रहा है जो अगले दो-तीन दिनों में पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।
राजपुर शहर में अभी कुछ जगहों पर नाली निर्माण का काम शुरू हुआ है लेकिन वह भी गति नहीं पकड़ पाई है। इस पूरे मामले में ठेकेदार ने कहा कि लगभग एक सप्ताह के बाद यह कार्य काफी तेज गति से चलेगा और कर्मचारियों और मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में स्थानीय शहर वासियों को धूल से राहत देने के लिए दिन में तीन समय पर पानी छिडक़ाव की बात ठेकेदार ने कही है। जिसमें सुबह 11:00 बजे दोपहर लगभग 2:00 बजे और शाम को तकरीबन 5:00 बजे टैंकर की मदद से शहर में पानी का छिडक़ाव किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय लोगों की मांग पर शहर में सबसे खराब जगहों पर पेच रिपेयरिंग कार्य करने की भी सहमति बनी। ठेकेदार के द्वारा राजपुर शहर में खराब कुछ जगहों पर आगामी 16 दिसंबर के बाद पेच रिपेरिंग का कार्य कराया जाएगा।
बैठक में स्थानीय प्रशासन ने ठेकेदार व उसके सहयोगियों की बात सुनने के बाद ठेकेदार व उनके सहयोगियों ने 16 दिसंबर 2025 तक का समय मांगा है ऐसे में आगामी 11 दिसंबर को होने वाले आंदोलन को स्थगित किया जाए और इतने दिन तक कम से कम इंतजार कर लिया जाए।
लोगों को अब उम्मीद है कि राजपुर शहर की सडक़ सुधरेगी और लोगों को धूल से राहत मिलेगी।
बैठक के दौरान यह बात सामने उभर कर आई कि राजपुर नगर में सडक़ की चौड़ाई 14 मीटर रखी जायेगी। वर्तमान सडक़ के बीच सेंटर से 7-7 मीटर दोनों ओर सडक़ की चैड़ाई की जाएगी जिसमें 12 मीटर सडक़ का निर्माण कराया जाएगा एवं सडक़ के दोनों ओर 1-1 मीटर का नाली निर्माण किया जाएगा। ठेकेदार ने बताया कि चार दिन में चरगढ़ स्थित प्लांट शुरू होगा वैसे ही नाली निर्माण का कार्य तेज गति से प्रारंभ किया जायेगा।उन्होंने नाली निर्माण के पूर्ण होते ही लेबलिंग के हिसाब से सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।ठेकेदार ने बताया कि आगामी तीन से चार माह में नगर में पूरी तरह से नाली सहित सडक़ निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


