बलरामपुर
सहकारी समितियों की हड़ताल से चिंता, उठाए सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 नवंबर। धान खरीदी सीजन 2025-26 के लिए तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा है कि खरीदी शुरू होने में एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन तैयारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
श्री ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने भी सरकार से मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है। साथ ही उपार्जन केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसानों के बीच खरीदी प्रक्रिया को लेकर असमंजस है। ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष भी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था और सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त किया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।
पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यदि हड़ताल जारी रहती है तो इसका असर आगामी धान उपार्जन व्यवस्था पर पड़ सकता है।


