बलरामपुर

चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत का आरोप, पुलिस बल तैनात
09-Nov-2025 9:47 PM
चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत का आरोप, पुलिस बल तैनात

पुलिस का दावा - तबीयत बिगडऩे से मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 9 नवंबर। बलरामपुर जिले में चोरी के एक आरोपी की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। शव को जिला अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मृतक उमेश सिंह (निवासी नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की तबीयत रास्ते में बिगड़ गई थी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार, आधी रात को जब टीम चोरी के जेवर बरामद कर आरोपी को लेकर लौट रही थी, तभी उमेश की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक सिकल सेल एनीमिया से पीडि़त था।

दूसरी ओर, परिजनों का कहना है कि उमेश को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी और उसकी मौत मारपीट के कारण हुई। फिलहाल शव को जिला अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

उमेश सिंह उस चोरी के मामले का आरोपी था, जिसमें हाल ही में बलरामपुर की एक ज्वेलरी दुकान से सोने-चाँदी के जेवर चोरी हुए थे। पुलिस ने इस प्रकरण में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।


अन्य पोस्ट