बलरामपुर

क्रशर प्लांट के दो कर्मियों को बंधक बना पिटाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
08-Nov-2025 10:12 PM
क्रशर प्लांट के  दो कर्मियों को बंधक बना पिटाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 8 नवंबर। चौकी बरियों क्षेत्र के भिलाई खुर्द में संचालित क्रशर प्लांट में डीजल चोरी करने के शक में क्रेशर प्लांट में काम करने वाले दो वर्करों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना के प्रार्थी बिनोद सारथी निवासी बधिमा, चौकी बरियों एवं वरूण शर्मा ग्राम भिलाईखुर्द के द्वारा 7 नवंबर को चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे प्रार्थी बिनोद सारथी एवं वरूण शर्मा गाड़ी चलाने के लिए लालू के केसर ग्राम भिलाईखुर्द गया था और क्रेशर पर ही था, उसी समय करीब 10-11 बजे ग्राम भिलाईखुर्द के सिंघल क्रेशर का मुंशी संजय प्रधान व उसके साथी डॉक्टर, रविशंकर, जे.पी. यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल व अन्य साथियों के साथ आये और प्रार्थी बिनोद सारथी एवं वरूण शर्मा दोनों के साथ मारपीट किये हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बरियों में धारा 127 (2), 296, 351 (2), 191(2), 191 (3) बीएनएस 3 (2) वी. क, 3-1, द, ध एसी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा प्रार्थी व गवाहान का कथन लिया गया तथा घटनास्थल निरीक्षण किया गया।

 आरोपियों द्वारा प्रार्थीगण के मारपीट करना पाया गया है, जिससे प्रार्थीगण मानसिक रूप से आहत हुए हैं। आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत आरोपियों को नोटिस दिया गया।

 आरोपियों के उपस्थित नहीं होने तथा विवेचना में सहयोग नहीं करने पर उन्हें हिरासत में लेकर आरोपी रविशंकर यादव कल्याणपुर, चौकी लटौरी, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर,  आनंद बिसी  भिलाईखुर्द, चौकी बरियों, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर रा.गंज,  मनोज यादव बादा, चौकी बरियों, थाना राजपुर, अनिल कुमार नवापारा, पड़ौली, थाना धौरपुर, सरगुजा से घटना के संबंध में पूछताछ पश्चात सभी को आज  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य मुख्य आरोपी फरार है।

पुलिस की अन्य सभी पहलुओं पर विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट