बलरामपुर

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई
07-Nov-2025 9:47 PM
 वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 7 नवंबर। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूर्ण होने के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस खास अवसर पर उन्होंने पूरे साल भल चलने वाले इस स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर देश-प्रदेश के साथ ही बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री का संबोधन यूट्यूब के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित सभी पार्षदगण एवँ मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविन्द्र लाल तथा समस्त कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदी द्वारा सामूहिक रूप से अवलोकन एवं श्रवण किया गया।


अन्य पोस्ट