बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 नवंबर। नगर में शुक्रवार को केशरवानी समाज द्वारा एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष के रूप में शंकरगढ़ निवासी आशीष केसरी की नियुक्ति पर केशरवानी समाज के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर नगर के केशरवानी समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
समारोह में समाज के सचिव सत्य प्रकाश केशरी ने कहा कि यह पूरे केशरवानी समाज के लिए गौरव का क्षण है कि हमारे समाज के युवा आशीष केसरी को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आशीष केसरी के इस दायित्व संभालने से न केवल समाज को गौरव प्राप्त हुआ है बल्कि इससे अन्य युवाओं को भी समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों के लिए प्रेरणा मिलेगी।
अभिनंदन के दौरान आशीष केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि गौ सेवा आयोग द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए वे अपनी पूरी ऊर्जा और समय समर्पित करेंगे। साथ ही उन्होंने समाज के सहयोग और आशीर्वाद की अपेक्षा की ताकि वे जिले में गौ संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाजजनों ने पुष्पहार और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीष केसरी का सम्मान किया। समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य, व्यापारी वर्ग तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने आशीष केसरी के उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस इस दौरान समाज के वरिष्ठ अरुण केसरी, संजय केसरी, संतोष केसरी,नयन केसरी, धर्म प्रकाश केशरी, मुकेश केसरी, देवेंद्र केसरी, जस्सू केसरी, नितेश केसरी सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।


