बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 31 अक्टूबर। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधोसंरचना मद से निर्माणाधीन अटल परिसर का कार्य अब लगभग पूर्णता की ओर है और जल्द ही इसका लोकार्पण करने की तैयारी की जा रही है।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से पूरे प्रदेश में अटल परिसर निर्माण की योजना बनाई गई थी, जिसके तहत नगर पंचायत राजपुर में भी अटल परिसर निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसके लिए नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में लगभग 19 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अटल जी की प्रतिमा सहित चबूतरा का निर्माण किया जाना है।
नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह एवं उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 में अटल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। बारिश के कारण कुछ काम शेष रह गया है परंतु अब बारिश थम गई है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर अटल परिसर का लोकार्पण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त परिसर में अटल जी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है एवं चबूतरा का भी निर्माण हो गया है कुछ कार्य शेष है जिसे जल्दी पूरा किया जाएगा।


