बलरामपुर

एक वर्ष से फरार रेप आरोपी गिरफ्तार
30-Oct-2025 10:46 PM
 एक वर्ष से फरार रेप आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर, 30 अक्टूबर। थाना कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में थाना बलरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग पीडि़ता ने आरोपी बबलू यादव पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था।  लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 29 अक्टूबर को ग्राम घोड़ासोत, थाना चांदो क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल कराया गया है।


अन्य पोस्ट