बलरामपुर
बलरामपुर, 29 अक्टूबर। कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में तिथिवार कार्यक्रम घोषित किये जाने के फलस्वरूप जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सदस्यों को विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में जानकारी साझा किया गया। उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के गहन पुननरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई। साथ ही जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत 90 नवीन मतदान केन्द्रों की जानकारी दी गई।


