बलरामपुर

उगते सूरज को दिया अघ्र्य
28-Oct-2025 9:57 PM
उगते सूरज को दिया अघ्र्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 28 अक्टूबर। नगर में छठ महापर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। छठ व्रतियों ने सोमवार को डूबते सूरज एवं मंगलवार को उगते सूरज को अघ्र्य देकर अपनी पूजा उपासना पूरी की।

 लोक आस्था का महापर्व नगर में बड़ी उत्साह के साथ मनायाा गया। सैकड़ों छठ व्रतियों ने खरना पूजा के साथ अपनी उपासना प्रारंभ कर सोमवार को शाम पाँच बजे के बाद नगर के गेयुर नदी तट पर डूबते सूरज को अघ्र्य देकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद छठ व्रत कर रहे श्रद्धालु अपने-अपने पंडालों में रात गुजारे। मंगलवार को सुबह की पहली किरण के साथ छठ व्रतियों ने उगते सूरज को अघ्र्य देकर व्रत का समापन किया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण हुआ।

 गँगा आरती का आयोजन

 इस वर्ष राजपुर नगर के गेयुर नदी तट पर छठ घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। छठ व्रतियों द्वारा सोमवार की शाम डूबते सूरज को अघ्र्य देने के बाद छठ घाट पर बनाए गए सूर्य मंदिर में शाम की संध्या करीब छ: बजे  सूर्य भगवान की आरती में शामिल हुए। इस बार छठ पुजा स्थल पर बनारस काशी के तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया। गंगा आरती लगभग 7.30 बजे प्रारंभ की गई। छठ घाट पर आयोजित इस गंगा आरती के प्रायोजक नगर के प्रतिष्ठित नागरिक जोगीराम अग्रवाल थे जबकि आयोजक छठ पूजा सेवा समिति राजपुर थी। गंगा आरती के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

सामरी विधायक ने लिया छठी मैया का आशीर्वाद

सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने राजपुर के गेयुर नदी तट पर स्थित छठ घाट पर पहुंचकर गंगा आरती में शामिल हुई। उन्होंने छठ घाट पर छठ व्रतियों के पंडाल में पहुंचकर पूजा के लिए रखे सुप को प्रणाम करते हुए छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब लोगों के अथक मेहनत एवं प्रयास से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं छठी मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। उन्होंने सभी नगर वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।

छठ पूजा सेवा समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए 49 पंडालों की व्यवस्था की गई है जिसमें लगभग 300 छठ व्रतियों ने अपनी छठ पुजा सम्पन्न की। छठ पर्व के लिए सोनार समाज की ओर से गन्ने की व्यवस्था की गई थी। छठ पर्व मनाने के लिए छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों का विशेष योगदान देने के लिए सोनार समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने सभी छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया। वहीं छठ पर्व में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा मुख्य सडक़ पर चलने वाली भारी वाहनों को नगर से बाहर दोपहर तीन बजे के बाद से देर रात तक नगर के बाहर रोके रखा ताकि किसी अप्रिय घटना न घट सके और छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई थी।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल सहित भानु प्रजापति, विश्वास गुप्ता, नीरज तिवारी, नरेश अग्रवाल ,विद्यानंद दुबे,विकास बंसल,सतीश सिंह, आनंद मेहता,प्रवीण गुप्ता,सोनू सिंह,दुर्गेश जायसवाल, संजीव गुप्ता,दीपक सोनी,रवि सोनी,राजीव गोस्वामी, मानु चौबे,अंकुर गुप्ता एवं अजीत केसरी सहित शंकर टेंट अम्बिकापुर सहित पुजारी रमन त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। छठ घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी तैनात थे। छठ पूजा की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्थित करने हेतु थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह स्वंय एवँ उनके नेतृत्व में पुलिस के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट