बलरामपुर

बैल को मारने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
25-Oct-2025 4:10 PM
बैल को मारने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 25 अक्टूबर। थाना राजपुर पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना राजपुर क्षेत्र के ग्राम पहाडख़डुवा निवासी ननकू पहाड़ी कोरवा (55 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28 अगस्त 2025 की सुबह वह अपने घर से बाहर निकला तो देखा कि उसके दो बैलों में से एक बैल गायब है। तलाश करने पर जानकारी मिली कि उसके बैल को गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने जंगल में ले जाकर मार डाला तथा उसका मांस आपस में बांटकर खा लिया।

मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 325 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इस प्रकरण में पूर्व में आरोपी भूला पहाड़ी कोरवा एवं राजेश पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। वहीं, फरार आरोपी अनिल कुजूर पहाडख़डुवा को पुलिस ने खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी अनिल कुजूर के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


अन्य पोस्ट