बलरामपुर

तालाब में डूबने से युवक की मौत
24-Oct-2025 11:06 PM
तालाब में डूबने से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 24 अक्टूबर। महावीरगंज क्षेत्र के अलगडीहा पारा निवासी युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सूरजदेव  पिता रामनाथ स्नान करने के लिए गांव के पास स्थित तालाब गया था। नहाने के दौरान वह अनजाने में गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद कुछ बच्चों ने उसे डूबते हुए देखा और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण और स्थानीय तैराक मौके पर पहुंचे।

स्थानीय तैराकों और ग्रामीणों की मदद से सूरजदेव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

सूचना मिलते ही विजयनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जनपद सदस्य राजकुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट