बलरामपुर

विवाद: धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
23-Oct-2025 9:20 PM
विवाद: धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 23 अक्टूबर। थाना कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरखी में आपसी विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार,  22 अक्टूबर को ग्राम डुमरखी निवासी अनिल यादव और प्रदीप पैकरा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान प्रदीप पैकरा ने गुस्से में आकर अनिल यादव पर धारदार हथियार से प्राणघातक वार कर दिया, जिससे अनिल यादव के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना के बाद आरोपी प्रदीप पैकरा मौके से फरार हो गया था। बलरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पूरी रात छापेमारी कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट