बलरामपुर

धनतेरस पर दिखी जबरदस्त रौनक, बाजारों में उमड़ी भारी भीड़
19-Oct-2025 10:26 PM
धनतेरस पर दिखी जबरदस्त रौनक, बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,19 अक्टूबर। दीपावली से पहले धनतेरस के अवसर पर इस वर्ष रामानुजगंज का बाजार पूरी तरह रौनक से भर गया। खास बात यह रही कि धनतेरस शनिवार के दिन पड़ी, जिसके अगले दिन रविवार की छुट्टी होने से लगातार दो दिन बाजार में खरीदारी का माहौल बना रहा। आमतौर पर शनिवार को बाजारों में अपेक्षाकृत कम भीड़ होती है, लेकिन इस बार दृश्य बिल्कुल अलग था — सडक़ों से लेकर गलियों तक खरीदारों का सैलाब उमड़ पड़ा।

सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सजावटी सामग्री, मिठाइयाँ, और दीप-रोशनी की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही। व्यापारी वर्ग भी इस साल की बिक्री से बेहद खुश नजर आया। दुकानदारों के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धनतेरस पर बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। कई दुकानों पर तो शाम तक स्टॉक खत्म होने की नौबत आ गई।

महिलाएँ मुख्य रूप से नए बर्तन, दीये और गृह सज्जा के सामान खरीदती दिखीं, वहीं युवाओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स और गिफ्ट आइटम की जमकर खरीदारी की। बच्चों के लिए खिलौनों और मिठाइयों की दुकानों पर भी जबरदस्त भीड़ रही। रात होते-होते पूरा बाजार दीपों की रोशनी और सजावट से जगमगा उठा, जिससे वातावरण में दीपावली का उल्लास स्पष्ट झलक रहा था। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष की धनतेरस ने उम्मीदों से ज्यादा कारोबार दिया है।


अन्य पोस्ट