बलरामपुर

सूर्य प्रकाश फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु, खेल प्रेमियों में उत्साह
19-Oct-2025 10:24 PM
सूर्य प्रकाश फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु, खेल प्रेमियों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 19 अक्टूबर। बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत चिनियाँ खेल मैदान में आज सूर्य प्रकाश फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष  जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अशर्फी यादव, महावीरगंज मंडल उपाध्यक्ष  इरफान अंसारी,  रामप्रवेश सिंह  अमावस सिंह,  सुनील सिंह,  रामविचार सिंह,  मंगल सिंह एवं मुख्य रेफरी  विरेंद्र सिंह मरकाम सहित समिति के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आज के टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया। पहला मैच लूरगी और महावीरगंज की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें महावीरगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मैच मेघुली और विशालपुर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें विशालपुर की टीम विजेता रही।

मुख्य अतिथि जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सूर्य प्रकाश मेमोरियल के बैनर तले प्रत्येक वर्ष कहीं न कहीं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल,जो ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को बढ़ाने और प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। मैच के दौरान खिलाडिय़ों ने उम्दा खेल कौशल और टीम भावना का परिचय देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने खिलाडिय़ों की सराहना की और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


अन्य पोस्ट