बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती 2025 के अवसर पर 19 अक्टूबर को जिला बलरामपुर रामानुजगंज के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ शिशिरकांत पांडेय के निर्देशानुसार एवं विकासखंड रामचंद्रपुर के अतिरिक्त उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. एस. एस. सेंगर के निर्देशन में पशु औषधालय भंवरमाल के प्रभारी अधिकारी लवकेश पाण्डेय के द्वारा ग्राम पंचायत नगरा में पशुधन विकास विभाग वि.ख. रामचंद्रपुर एवं एमवीयू वि.ख. रामचंद्रपुर की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पंचायत नगरा के सरपंच,जनप्रतिधि एवं पशुपालकों की उपस्थिति में पशु चिकित्सा सह पशुधन जागृति शिविर लगाया गया।
शिविर में पशुओं को एफ एम डी का टीकाकारण किया गया। साथ ही पशुओं का उपचार एवं मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम लिक्विड औषधी तथा अन्य बीमारियों की औषधियां का वितरण किया गया। साथ ही पशुधन विकास विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से उत्पन्न बछिया ,कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न वत्सों की प्रदर्शनी कर उनको आवश्यक क्रमिनाशक दवा पान , मिनरल मिक्सचर , कैल्शियम सीरप वितरण किया गया।
शिविर समापन के उपरांत क्षेत्रीय प्रभारी लवकेश पाण्डेय के द्वारा सभी गौसेवकों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान हेतु गिफ्ट दिए गए।


