बलरामपुर

कपड़ा दुकान में चोरी, नाबालिग गिरफ्तार
13-Oct-2025 11:34 PM
कपड़ा दुकान में चोरी, नाबालिग गिरफ्तार

चोरी का माल बरामद ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता कुसमी (बलरामपुर), 13 अक्टूबर। थाना कुसमी पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए कपड़ा दुकान से चोरी किए गए लगभग 40,000 के सामान और नगदी को नाबालिग बालक से बरामद किया है। पुलिस ने बालक को न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड, रामानुजगंज में पेश किया है। थाना कुसमी में दर्ज धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी शाहजहां ग्राम कृष्णानगर कसमार थाना कुसमी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अक्टूबर की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद, 11 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे न्यू बाम्बे सेल दुकान संचालक ने फोन पर बताया कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वह दुकान पहुँचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा था और दुकान के भीतर रखे रेडीमेड कपड़े — साड़ी, जींस, लोवर, कुर्ती, टॉप, सूट पीस, शर्ट, दुपट्टा, ब्लाउज, 5 नग बैग और छोटे-बड़े ट्रॉली बैग सहित कुल 38,000 के सामान तथा 2,000 नकद चोरी हो गए थे। रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गया सारा माल-मशरूका बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बालक का अभिरक्षा पत्रक तैयार कर 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उसे न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय, रामानुजगंज में प्रस्तुत किया।

अन्य पोस्ट