बलरामपुर
होटल में शराब की बिक्री, संचालक पर कार्रवाई
13-Oct-2025 11:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,13 अक्टूबर। राजपुर में एसडीएम तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं आबकारी की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए होटल से अंग्रेजी शराब को जब्त कर कार्रवाई की है।
बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध शराब रखने एवं बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है,जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर होटलों ढाबों में चल रहे अवैध शराब का गोरखधंधा पर लगाम लगाने हेतु अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में रविवार की रात राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान तहसीलदार नरेंद्र कंवर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह एवं आबकारी के सयुंक्त टीम ने अजय होटल में दबिश देते हुए 720 एमएल विदेशी मदिरा शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


