बलरामपुर

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी
13-Oct-2025 11:31 PM
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता राजपुर, 13 अक्टूबर। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली प्रतिवर्ष बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी आयोजित करती हैं। उसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तहत विकास खण्ड राजपुर में विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम शा. उमावि बालक राजपुर में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर अरविन्द कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विकास खण्ड राजपुर के मा.शा. हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्यनरत् कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रदर्शनी में अभिमन्यु रजक व शनिराम कक्षा 10वीं शा. उमावि धंधापुर प्रथम आशा सिंह व दिव्या शा. उमावि सिधमा कक्षा 12वीं द्वितीय व कृष रवि शा. उमावि कुंदीकला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जल संरक्षण पर आधारित प्रादर्श माध्यमिक स्तर में काजल मानिकपुरी व मुस्कान मानिकपुरी मा.शा.धंधापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी शैलेष उपाध्याय व्याख्याता एवं सहायक नोडल दीपक प्रसाद व्याख्याता के साथ-साथ निर्णायक समिना देवी एवं बृजलाल राही का सराहनीय योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट