बलरामपुर
छत्तीसगढ़’ संवाददाता रामानुजगंज,13 अक्टूबर। रामानुजगंज पुलिस ने दो अंतरराज्यीय आरोपियों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मंटू सोनी झारखंड (हाल निवास वार्ड क्रमांक 07 रामानुजगंज), दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता झारखंड है। पुलिस के मुताबिक 12 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मंटू सोनी भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट लेकर रामानुजगंज रिंग रोड में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में मंटू सोनी ने अपने झोले में नशीले पदार्थ होने की बात कबूल की। गवाहों की उपस्थिति में झोले की तलाशी लेने पर 210 नग टैबलेट, 7 इंजेक्शन एवं 5 अन्य इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में मंटू सोनी ने बताया कि उसने यह नशीले पदार्थ दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता से खरीदे थे। पुलिस ने एंड-टू एंड कार्रवाई करते हुए दिलीप गुप्ता के झारखंड स्थित घर में दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


