बलरामपुर

जंगली सूअर मारने लगाए बिजली तार से युवक की मौत, छह आरोपी गिरफ्तार
12-Oct-2025 10:04 PM
जंगली सूअर मारने लगाए बिजली तार से युवक की मौत, छह आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 12 अक्टूबर। बलरामपुर जिला के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी डिंडो में जंगली सूअर मारने के लिए लगाए गए बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम विरेन्द्रनगर मिठी महुआपारा निवासी विकम पण्डो ने चौकी डिंडो में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई जयपाल पण्डो 9 अक्टूबर की रात अपने मित्र शिवप्रसाद पण्डो के घर और दुकान की ओर गया था, परंतु वह रातभर घर नहीं लौटा।

अगली सुबह लगभग 6 बजे शिवप्रसाद पण्डो ने फोन कर बताया कि जंगली सूअर मारने के लिए लगाए गए जीआई तार के फंदे में बिजली करंट प्रवाहित होने से जयपाल की मृत्यु हो गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 105, 3(5) बीएनएस तथा विद्युत अधिनियम की धारा 135(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी रामानुजगंज के निर्देश पर चौकी प्रभारी डिंडो नवल किशोर दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि रामधनी पण्डो, देवनरायण पण्डो, धनंजय पण्डी, अमीरचंद पण्डो, संदीप पण्डो, शिवप्रसाद पण्डो और जयकांत पण्डो सभी ने मिलकर खेत के किनारे बांस की खूंटी में एक फीट ऊँचाई पर नंगा बिजली तार खींचकर लगाया था, ताकि जंगली सूअर को मारा जा सके। इसी करंट लगे तार में चिपकने से जयपाल पण्डो की मृत्यु हो गई।

आरोप स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 अक्टूबर को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।


अन्य पोस्ट