बलरामपुर
खुशबू बनीं प्रधानमंत्री, नैना उपप्रधानमंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 अक्टूबर। लिटिल फ्लावर स्कूल, रामानुजगंज ने 11 अक्टूबर को अपनी प्रथम छात्र संसद का गठन किया। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस विशेष सत्र में कक्षा 1 से 10 तक के सभी कक्षाओं के कक्षा-नायक एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री पद हेतु चुनाव संपन्न हुआ। सर्वाधिक मत प्राप्त कर खुशबू कश्यप को छात्र संसद की प्रधानमंत्री चुना गया, जिन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संसद के पदेन सभापति अशोक कुमार गुप्ता ने शपथ दिलाई।
द्वितीय स्थान प्राप्त नैना लकड़ा को उपप्रधानमंत्री, तथा ऋषभ को शिक्षा मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्र संसद की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। साथ ही, संस्कृति, खेल, पुस्तकालय, अनुशासन और स्वास्थ्य जैसे विभागों के लिए मंत्रीमंडल का गठन प्रधानमंत्री अपने सहयोगियों के साथ मिलकर करेंगे। यह भी तय हुआ कि प्रधानाचार्य महोदय पदेन सभापति तथा विद्यालय प्रबंध समिति के उपसभापति पदेन उपसभापति रहेंगे।
ज्ञान यज्ञ परिवार के प्रभारी प्रबंधक ज्ञानेंद्र आर्य ने छात्र संसद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र संसद विद्यालय की प्रबंध समिति से भी अधिक जीवंत और महत्वपूर्ण इकाई है। इसका उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के बीच रचनात्मक संवाद, जिम्मेदारी और नेतृत्व भावना का विकास करना है।
उपसभापति रवि रंजन पाल ने कहा कि छात्रों द्वारा लिए गए निर्णयों को प्राथमिकता दी जाएगी, और अब से कक्षाओं की व्यवस्था, अनुशासन तथा अध्ययन की गुणवत्ता की जिम्मेदारी भी छात्र संसद की होगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि माँ संस्थान और सुप्रसिद्ध विचारक बजरंग मुनि जी के संरक्षण में लिटिल फ्लावर स्कूल शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।


