बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/राजपुर,12 अक्टूबर। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता सरगुजा की टीम द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को टीम को राजपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी सफलता मिली।
पहली कार्रवाई में बघिमा स्थित शर्मा ढाबा में अवैध विदेशी शराब बिक्री की सूचना पर टीम ने दबिश दी। मौके पर अरुण कुमार सिंह, जो ढाबे का संचालन मालिक की अनुपस्थिति में कर रहा था, उपस्थित मिला।
तलाशी के दौरान ढाबा परिसर स्थित मकान और वहां खड़ी कार से शराब बरामद की गई। आरोपी अरुण कुमार सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी दौरान टीम को दूसरी सूचना मिली कि बूढ़ा बगीचा राजपुर स्थित सूरज सोनी अपनी दुकान और घर से नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री कर रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने तत्काल दबिश दी। तलाशी में किचन रूम से एक थैली में 53-53 नग इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपी सूरज सोनी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ष्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों को कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय राजपुर में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा संभाग को नशीले इंजेक्शन और सभी प्रकार के नशे से मुक्त करने के लिए अभियान निरंतर जारी है।


