बलरामपुर

छात्रा की पीलिया से मौत, परिजनों ने स्कूल में अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
11-Oct-2025 9:51 PM
छात्रा की पीलिया से मौत, परिजनों ने स्कूल में अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 11 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बलरामपुर के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा की पीलिया से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छात्रा की तबीयत बिगडऩे पर उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। दूषित पानी के कारण बच्चों में पीलिया का संक्रमण फैल रहा है।

परिजनों का कहना है कि मृत छात्रा 27 सितंबर को स्कूल गई थी और उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ थी। विजयदशमी अवकाश के दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया। हालत नाजुक होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक विजयदशमी के कारण स्कूल में अवकाश था। अवकाश समाप्त होने के बाद छात्रा स्कूल नहीं आई। जब दो दिन तक अनुपस्थित रही तो शिक्षकों ने जानकारी ली, तब पता चला कि वह बीमार है और इलाज के लिए बाहर ले जाई गई है।

बीएमओ हेमंत दीक्षित ने बताया कि लगभग 25 दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया था। उस दौरान करीब 50 छात्रों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 3 से 4 छात्र पीलिया से संक्रमित पाए गए थे। सभी संक्रमित छात्रों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ कर दिया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी, मनीराम यादव ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान इस छात्रा में पीलिया की पुष्टि नहीं हुई थी। फिलहाल इस घटना की जांच के लिए बीईओ एवं एबीईओ को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था की जाए तथा सभी छात्रों का पुन: स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


अन्य पोस्ट