बलरामपुर

नशीली टैबलेट-इंजेक्शन संग आरोपी गिरफ्तार
09-Oct-2025 8:47 PM
नशीली टैबलेट-इंजेक्शन संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 9 अक्टूबर। नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में जिला आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। एक आरोपी को नशीला टैबलेट और इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामानुजगंज निवासी रमेश कुशवाहा अपने दुकान में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर उडऩदस्ता टीम ने तत्काल छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी के दुकान काउंटर से 1575 नग इंजेक्शन बरामद किए गए।

आरोपी रमेश कुशवाहा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे माननीय न्यायालय रामानुजगंज में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश प्राप्त हुए।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में रामानुजगंज क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के सेवन से दो युवाओं की मौत होने के बाद से ही विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर जारी नंबर के माध्यम से कई जागरूक युवाओं ने भी इस मुहिम में सहयोग किया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रामानुजगंज क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट