बलरामपुर

नाबालिग से रेप का आरोपी बंदी
08-Oct-2025 10:12 PM
 नाबालिग से रेप का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 अक्टूबर। थाना कोरंधा पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी, जो कक्षा 11वीं में पढ़ती है, को अप्रैल 2025 में मनीष कुजूर ने शादी का झांसा देकर अपने घर ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीडि़ता गर्भवती हो गई। जब शादी की मांग की गई, तो आरोपी ने इंकार करते हुए उसे भगाने की कोशिश की।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोरंधा में धारा 64(2)(एम) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। तत्पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट