बलरामपुर

नवरात्रि पर स्पेशल ट्रेन आज से
25-Sep-2025 3:00 PM
नवरात्रि पर स्पेशल ट्रेन आज से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 सितंबर। नवरात्रि पर्व पर कोरबा से इतवारी के बीच 25 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन  गाड़ी संख्या 06883 इतवारी स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5 बजे रवाना होगी तथा दोपहर 14 बजकर 29 मिनट को भाटापारा  पहुंचेगी और रात्रि 19.30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06884 कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 05.30 बजे रवाना होगी तथा प्रात: 9 बजकर 3 मिनट पर भाटापारा आएगी और रात्रि  19.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल मेमू ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।


अन्य पोस्ट