बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 सितंबर। रविवार को बलरामपुर जिले में नगर पालिका अध्यक्ष एवँ प्रशासनिक अधिकारियों तथा नगरवासियों के सहयोग से गौ सेवा आश्रम के रेस्क्यू वाहन एवं टीम के द्वारा बलरामपुर शहर से 11 मवेशियों को रेस्क्यू कर बासेन गौ सेवा आश्रम में लाया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का,नगर पालिका सीएमओ प्रणव राय सहित पुलिस की टीम एवं नगरवासी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आवारा और घुमंतू पशु की संख्या काफी ज्यादा है और लगातार इनके कारण न सिर्फ हादसे होते हैं बल्कि इसमें कई बार मवेशियों और राहगीरों को भी मौत हो जाती है। शाम होते ही सडक़ों पर इनकी संख्या इतनी ज्यादा होती है कि आसानी से वाहन निकलना मुश्किल होता है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने एक अभियान चलाया है और गौशाला की स्थापना की है। इस गौशाला में एक साथ 200 मवेशियों के रखने की व्यवस्था की गई है जहां उनके चारा पानी की भी व्यवस्था है।


