बलरामपुर
राजपुर, 22 सितंबर। शारदीय नवरात्र पर सोमवार से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई। अब पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा का भक्तिमय वातावरण नजर आने लगा है। राजपुर में मां दुर्गा की पूजा के लिए गांधी चौक सहित स्टेट बैंक के पास दुर्गा पंडाल बनाया गया है।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा राजपुर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक पर भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण किया गया है एवं दुर्गा पंडाल सहित आसपास सडक़ों में भी आकर्षक साज सज्जा के साथ झालर लगाकर रोशनी की गई है। वहीं माँ महामाया मंदिर में रंग रोगन के साथ लाइट लगाकर आकर्षक साज-सज्जा की गई है।
नगर सहित आसपास के सभी गांवों में माँ दुर्गा के पूजा के लिए दुर्गा पंडाल बनाया गया है। शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं। सभी दुर्गा पंडालों के आस पास पुलिस की बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं। सडक़ों के आसपास बने पंडालों में किसी अप्रिय दुर्घनाओं के देखते हुए पुलिस विभाग की टीम सक्रिय नजर आ रही है।


