बलरामपुर

त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन शिक्षक घंटों स्कूल से रहे गायब !
22-Sep-2025 11:04 PM
त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन शिक्षक घंटों स्कूल से रहे गायब !

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर/राजपुर, 22 सितंबर। जिले में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही सामने आई है जहाँ प्राइमरी स्कूल के त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन शिक्षक घंटों स्कूल से गायब रहे और बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

मामला विकासखंड बलरामपुर के प्राथमिक शाला लेफरी का है, जहाँ त्रैमासिक परीक्षा के शुरू दिन गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। परीक्षा के पहले ही दिन बच्चों को घंटों तक बिना शिक्षक और बिना पर्चे के बैठना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा का समय 22 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 11 बजे तय किया गया था। लेकिन स्कूल में पदस्थ शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे। 12 बजे के बाद भी जब कोई शिक्षक स्कूल नहीं पहुँचे तो बच्चे परेशान हो गए। छात्र-छात्राएँ परीक्षा देने के लिए स्कूल परिसर में बैठे रहे, मगर प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं हो पाया। इस दौरान जब बच्चों के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो परिजन स्कूल पहुँच गए। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे स्कूल में बिना किसी निगरानी के बैठे हुए हैं और शिक्षक अनुपस्थित हैं। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।

 लोगों का कहना है कि विभाग को इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आगे बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा प्रभावित न हो।


अन्य पोस्ट