बलरामपुर

नदी किनारे मिली युवती की लाश का खुलासा, प्रेमी ने ही किया हत्या, गिरफ्तार
21-Sep-2025 10:21 PM
नदी किनारे मिली युवती की लाश का खुलासा, प्रेमी ने ही किया हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर-रामानुजगंज, 21 सितंबर। थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम तारकेश्वरपुर पारा टुकूपाथर के पांगन नदी किनारे 18 सितंबर को मिली युवती की संदिग्ध लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शुरुआत में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु हत्यात्मक पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी, एसडीओपी वाड्रफनगर-रामानुजगंज और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी को खोज निकाला।

गिरफ्तार आरोपी शिवनारायण सिंह (24 वर्ष), निवासी तेन्दुवल, थाना बभनी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि 17 सितंबर की रात शराब के नशे में प्रेमिका से विवाद हुआ। गुस्से में उसने स्टाल से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को नदी किनारे फेंक दिया और मोबाइल व सिम छिपा दिए। पुलिस ने आरोपी के घर से मृतिका का मोबाइल और खेत से सिम बरामद किया।

आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में एसडीओपी रामअवतार ध्रुव (वाड्रफनगर), एसडीओपी बाजीलाल सिंह (रामानुजगंज), थाना प्रभारी गजपति मिर्रे, एएसआई रोशन लकड़ा, आरक्षक कृष्णा मरकाम, अमृत सोनवानी, प्रेमलाल कुजूर, प्रविन्द्र कुजूर तथा साइबर सेल के मंगल सिंह, पंकज शर्मा और राजकमल सैनी शामिल थे।


अन्य पोस्ट