बलरामपुर

कन्या आश्रम की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप, कलेक्टर से शिकायत
21-Sep-2025 10:20 PM
कन्या आश्रम की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप, कलेक्टर से शिकायत

बच्चियों को मिल रहा कम भोजन, अधीक्षिका के पति का अनैतिक व्यवहार उजागर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर/ वाड्रफनगर, 21 सितंबर। पशुपतिपुर स्थित कन्या आश्रम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आश्रम की अधीक्षिका सुमित्रा देवी और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आश्रम में कार्यरत पीयून राजमती देवी ने कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें बच्चियों को कम भोजन दिए जाने और पति के अनुचित व्यवहार का मुद्दा उठाया गया है।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि आश्रम में रहने वाली 50 बच्चियों के लिए मात्र 1 से 2 किलो सब्जी ही पकाई जाती है। इससे बच्चियों के पोषण और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

राजमती देवी का कहना है कि वह 15 अक्टूबर 2024 से आश्रम में कार्यरत हैं। हाल ही में जब वह किचन में गईं, तो अधीक्षिका ने उन्हें रोकते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इतना ही नहीं, अधीक्षिका के पति ने भी सार्वजनिक रूप से उनका जाति आधारित अपमान किया।

पति की दखलंदाजी, वीडियो वायरल

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि नियमों के विपरीत अधीक्षिका का पति आश्रम परिसर में लगातार रहता है और रोजमर्रा के कामकाज में हस्तक्षेप करता है। इस कारण बच्चियां भय के माहौल में रहती हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अधीक्षिका का पति आश्रम में अर्धनग्न अवस्था में घूमता नजर आ रहा है।

निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

राजमती देवी ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो आश्रम में रह रही बच्चियों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।


अन्य पोस्ट