बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,20 सितंबर। जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया। शनिवार को यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भापुसे) की उपस्थिति में जिला स्तरीय निपटान समिति द्वारा ऑफिसर्स क्लब के पीछे निर्धारित स्थान पर की गई।
पुलिस के अनुसार नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गई और इसकी वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कर अभिलेख सुरक्षित रखे गए।
इन प्रकरणों में थाना रामानुजगंज, बसंतपुर, पस्ता और रघुनाथनगर के कई मामले शामिल थे, जिनका निराकरण न्यायालय द्वारा किया जा चुका था। जप्त मादक पदार्थों में गांजा 135.180 किलोग्राम, गांजा का पौधा 42 नग, नशीली कफ सिरप 1851 नग, नशीली टेबलेट 1838 नग तथा नशीले इंजेक्शन 724 नग शामिल थे। सभी प्रतिबंधित पदार्थों को समिति के पंचों की मौजूदगी में जलाकर नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, सहायक आबकारी आयुक्त एस.एस. साहू, संबंधित थाना प्रभारी एवं डीसीआरबी शाखा के स्टाफ भी मौजूद रहे।
जिला पुलिस ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार और सेवन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


