बलरामपुर

मोदी के 75वें जन्मदिन को भाजपाइयों ने सेवा के रूप में मनाया
18-Sep-2025 5:06 PM
मोदी के 75वें जन्मदिन को भाजपाइयों ने सेवा के रूप में मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,18 सितंबर।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के 75वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा निमित्त जिला ग्रन्थालय के पास स्वच्छता अभियान व जिले सभी मंडलों में मंदिरों एवं चौक चौराहा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

वहीं जिला अस्पताल बलरामपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मुख्य उपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के अध्यक्षता में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया जिसमें 16 यूनिट रक्तदान किया गया। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने युवाओं के रक्तदान शिविर को सराहना करते हुए कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी जोखिम कारक भी कम हो सकते हैं। नियमित रक्तदान से आपके रक्त की चिपचिपाहट कम होने से रक्त का थक्का जमने, दिल का दौरा पडऩे या स्ट्रोक होने की संभावना कम हो जाती है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने युवाओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान- महादान रक्तदान करने से मनुष्य स्वस्थ एवं हमेशा तंदुरुस्त रहता है, आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस अवसर पर युवा मोर्चा कार्यक्रम द्वारा रक्तदान शिविर किया गया जो समाज हित में ऐतिहासिक उपलब्धि है।

इस दौरान जि़ला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, जिलामहामंत्री भानुप्रकाश प्रकाश दीक्षित, भाजयुमो जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता, शुभम् सोनी, भाजयुमो जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख एवं मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, विजय प्रताप सिंह, गुरुदेव सिंह, भाजयुमो बलरामपुर मंडल अध्यक्ष अंश सिंह, शंकरगढ़ योगेश यादव, राजपुर प्रशांत सिंह राजपूत, अभय पैंकरा, राजेश यादव, मंगलम पाण्डेय सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी बसंत सिंह, शशांक गुप्ता, डॉ छोटू मिश्रा सहित स्थानीय लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट