बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 16 सितंबर। जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में सामरी विधायक की अध्यक्षता में सभी विभागों का समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामरी विधायक ने विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी विभागों का विभागवार जानकारी लेते हुए कार्यों में कसावट लाने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा - आपके विभाग में केंद्र और राज्य सरकार की जो योजनायें चल रहा है,उन सभी योजनाओं को विभाग के अधिकारीयों को जमीनी स्तर पर ले जाना है।जब तक जमीनी स्तर पर योजनाओं को लेकर नहीं जायेंगे तब तक अंतिम छोर में निवास करने वाले व्यक्ति तक लाभ नहीं पहुँच पाएगा।उन्होंने कहा कि आप लोग अधूरे कामों को जल्द से जल्द समय पर पुरा करें ताकि नए काम भी हो सके।
उन्होंने पीएचई विभाग द्वारा बनाये जा रहे नलजल योजना के आधे अधूरे कार्यों को जल्द पूरे करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में नल जल योजना के अंतर्गत बन रहे पानी टंकी और स्टांप पोस्ट जगह-जगह लगाकर अधूरा छोड़ दिया गया है,विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ बैठकर उसे जल्द पुरा करें। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हॉस्पिटल में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में जिनकी भी ड्यूटी हो उनका नाम नम्बर चिन्हाकित कर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आए हुए आवेदन जो जिला स्तर पर अभी तक पेंडिंग है उसे भी संज्ञान में लेकर जल्द निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आज की यह समीक्षा बैठक परिचयात्मक है आगामी बैठक में आप सभी अपने अपने विभागों का पुरी जानकारी के साथ फाइल बनाकर और प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर आएंगे।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी नए कानून के बारे में बताया कि जमीन संबंधी विवाद महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही की जा रही है और पीकअप वाहन पर नियंत्रण एवँ मोटरसाइकिल के साइलेंसर पर रोकने कार्यवाही की जा रही है।एसडीओ आरईएस ने महतारीं सदन छठ घाट बारिश के बाद पुर्ण करने की जानकारी दी एवँ स्कूलों में अतिरिक्त भवन का कार्य पूर्ण करना बताया।शाला जतन का कार्य भी जल्द पूर्ण करने की बात कही। पशु विभाग ने जानकारी दी कि वर्तमान में स्वाइन फीवर एवँ गॉड फॉक्स का टीकाकरण का कार्य चल रहा है।पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने की व्यवस्था की जा रही है।वहीँ रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम बासेन में खोले गए रक्षा गौ सेवा आश्रम में घुमंतू पशुओं के व्यवस्थापन करने की बात कही गई।
कृषि विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 10 हजार लोग लाभांवित हुए एवँ 6500 लोगो को वन पट्टा मिला है।1000 आधार मिनी किट का वितरण किया गया।367 क्विंटल धान किसानों को वितरण किया गया है।विधायक ने वितरण किये गए बीज किसानों के नाम गाँव की सूची उपलब्ध कराने की बात कही।किसान बांटे गए बबीज को लगाए हैं कि नही ये जानकारी भी माँगी। वन विभाग ने बताया कि 335 हेक्टेयर वन भूमि में वृक्षारोपण किया गया है।
उन्होंने बताया कि एनएच 343 में पेड़ो की कटाई का कार्य अंतिम चरण में है 20 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि हाथी के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं। शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 168 प्राइमरी 70 मिडील 8 हाई स्कूल एवँ 12 हायर सेकेंडरी स्कूल सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल राजपुर और गोपालपुर में संचालित है। 5 वीं 8 वीं का बोर्ड परीक्षा शुरू की गई है।पिछले वर्ष परीक्षा में 5 प्रतिशत ग्रोथ थी इस वर्ष भी 5 प्रतिशत ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है।इस वर्ष स्कूलों में साइकिल 10 से 15 दिनों में उपलब्ध हो जाएगी। 244 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित है। 220 जाती एवँ निवास प्रमाण पत्र का लक्ष्य है।उन्होंने बताया कि युक्तियुक्त करण में 54 शिक्षकों ने अभी तक जॉइन नही किये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर से नया कार्यक्रम शशक्त नारी शसक्त परिवार का शुभारंभ किया जाएगा। 27 सितंबर को राजपुर में केम्प किया जाएगा जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होंगे। 24 घंटे लेब शुरू करने का भी प्रावधान किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग ने बताया कि 392 अंगबाड़ी केंद्र स्वीकृति है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 5 हजार की राशि दो किश्तों में ग्रभवती महिला को दी जा रही है।कार्यक्रम के दौरान खाद्य विभाग,उद्यानिकी विभाग मनरेगा विभाग पीएचई विभाग पीएमजीएसवाई विभाग जल संसाधन विभाग बिजली विभाग नगर पंचायत मनरेगा सहित अन्य विभागों ने अपने अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्य प्रगति के बारे में बताया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल,जनपद अध्यक्ष विनय भगत,उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान,तहसीलदार सालिक राम गुप्ता,नरेंद्र कंवर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे,थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह,रेंजर महाजन साहू,विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पटनवार, नव पदस्थ बीएमओ आरके जायसवाल,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल,आशीष सिन्हा,जानू राम सोनवानी,अमृता भगत सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


