बलरामपुर

रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर
16-Sep-2025 10:02 PM
रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर

रामानुजगंज, 16 सितंबर। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में दिनांक 14 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत कनकपुर एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हेमंत सराफ, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज, श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शाश्वत दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, शैलेश कुमार वशिष्ट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा थाना प्रभारी अजय साहू उपस्थित रहे।

शिविर में अध्यक्ष द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना के उद्देश्य, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, पॉक्सो एक्ट, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, मोटर यान अधिनियम, राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 सहित निशुल्क कानूनी सहायता एवं सलाह की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और छात्राओं को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी कानूनी समस्या या अन्याय की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क सहायता प्राप्त करें।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों एवं छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों एवं विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।


अन्य पोस्ट