बलरामपुर

आंगनबाड़ी में बच्चे को लगी चोट, कार्यकर्ता-सहायिका नहीं थे मौजूद
13-Sep-2025 10:38 PM
आंगनबाड़ी में बच्चे को लगी चोट, कार्यकर्ता-सहायिका नहीं थे मौजूद

 पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 13 सितंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ठरकी में एक बच्चे को चोट लगने से हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही राजपुर महिला बाल विकास अधिकारी अपनी मीटिंग को छोड़ तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर बच्चे का समुचित इलाज करवाकर घर भेजा।

 बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र ठरकी में एक बार फिर से एक हादसा हो गया है। आंगनबाड़ी में पढऩे आया एक चार साल के मासूम बच्चे को सर में चोट लगने से घायल हो गया है। चोट कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद बच्चे का इलाज राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है।

 सूचना मिलते ही तत्काल महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अमृता भगत ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे का इलाज कराया है। उन्होंने इस मामले में आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ता से जानकारी लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

घटना 12 सितंबर की है। ठरकी निवासी राजेश का चार साल का बेटा आदित्य रोजाना की तरह आंगनबाड़ी केंद्र गया हुआ था। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने बच्चे की हालत देखकर गांव के सरपंच व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी एवँ उसी के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी जानकारी दी। जिसके बाद गांव के सरपंच शिव प्रसाद एवं स्थानीय अलोक यादव एवं अन्य लोगों ने बच्चे को लेकर शाम करीब 5 बजे राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसका उपचार कराया गया।

बच्चे के पिता राजेश का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ताओं सहायिका की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की हालत हुई है।

 वहीं गांव के सरपंच ने भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अनुपस्थित रहती है। बच्चे को सही समय पर इलाज मिल पाने के कारण उसकी हालत तो फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। वहीं महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी अमृता भगत ने कहा कि संबंधित कार्यकर्ता सहायिका को बुलाया गया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

—--


अन्य पोस्ट