बलरामपुर

रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
13-Sep-2025 10:29 PM
रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,13 सितंबर। रामानुजगंज तहसील क्षेत्र के भंवरमाल गांव में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध तरीके से रेत का उत्खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टर—ट्रॉली को जब्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

रामानुजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरमाल में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन और परिवहन की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार दिनेश नरेटी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया है।


अन्य पोस्ट